देखिए Rail Vikas Nigam Limited कितने असुरक्षित तरीके से कर रही है Kolkata Metro का काम | NewsStation
रेल विकास निगम लिमिटेड सरकारी कंपनी है देशभर में अलग-अलग जगहों पर इंफ्रास्ट्रक्चर के तमाम काम यह कंपनी कर रही है कोलकाता मेट्रो का काम भी कई जगह रेल विकास निगम लिमिटेड करा रही है हाल ही में आरवीएनएल ने कोलकाता में Majerhat में हो रहे एक काम का वीडियो और फोटो ट्वीट करके के दावा किया कि भारी बारिश के बावजूद 24 घंटे काम चल रहा है कोलकाता मेट्रो का आरवीएनएल ने जो वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डाली उसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से कोरोना संक्रमण के लिए तय की गई सरकारी गाइडलाइन और नियम कानूनों का सीधा उल्लंघन किया जा रहा है
चिंता की बात यह है कि रात को काम हो रहा है और मजदूरों को ना तो सेफ्टी कैप और ना ही फ्लोरोसेंट ड्रेस पहनाई गई है और तो और मजदूरों ने पैरों में जूते भी नहीं पहने हुए हैं कई मजदूर नंगे पांव काम कर रहे हैं जब आरवीएनएल से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा अब इसका ध्यान रखा जाएगा
Tweet of RVNL RVNL took the challenge to overcome space constraint & expediting work in heavy rainfall for Metro Railway, Kolkata. For this the pile cap cage for metro pier P287 at Majerhat was made outside the space meant for it