ALP 2018 को अब तक Joining Letter क्यों नहीं, पूछ रहे हैं RRB से चयनित हुए Candidates
भारतीय रेलवे ने 2018 मैं 17673 असिस्टेंट लोको पायलट के लिए और 8829 पदों के लिए टेक्निशियंस की जगह के लिए आवेदन मांगे थे, इसके लिए पहला विज्ञापन 5 फरवरी 2018 को आया था उसके बाद सितंबर दो हजार अट्ठारह में एक दूसरा नोटिफिकेशन जारी किया गया
यह नोटिफिकेशन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा जारी किया गया एक नोटिफिकेशन में पदों की कुल संख्या को बढ़ाकर 64371 कर दिया गया
रेलवे की इस भर्ती के लिए परीक्षा के बाद सिलेक्शन की घोषणा भी कर दी गई लेकिन अभी तक सफल कैंडिडेट की Joining की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है
असिस्टेंट लोको पायलट के लिए चयनित ऐसे ही कुछ अभ्यर्थियों के साथ न्यूज़ स्टेशन में बातचीत की और उनकी समस्या को जानना चाहा तो सुनिए क्या है सिलेक्ट हुए ALP का दर्द