जानिए Dengue के लिए रक्त से प्लेटलेट्स कैसे अलग किए जाते हैं?
Dengue के मरीज के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है प्लेटलेट्स काउंट इसके लिए किसी भी मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाए जाते हैं। लेकिन तकनीक अब बदल चुकी है नई तकनीक के उपकरणों से किसी व्यक्ति की रक्तदान से ही प्लेटलेट्स निकाली जाती हैं। हमारी संवाददाता जूही चौधरी ने इसको जानने के लिए नार्दन रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल की ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ सुनीता देवरारी से खास बातचीत की।