WDFC में रेवाड़ी से पालनपुर के बीच में माल गाड़ियों जल्द शुरू होगी आवाजाही || News Station
वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में दिन रात काम किया जा रहा है, यहां पर रेवाड़ी और मदार के बीच में ट्रायल के तौर पर माल गाड़ियां चलाई जा रही हैं, डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अधिकारी और कर्मचारी मदार से पालनपुर के बीच में मार्च के अंत तक रेलवे लाइन पूरी तरीके से शुरू कर देने के काम को अंजाम देने में लगे हुए हैं ऐसा अनुमान है कि गत 31 मार्च से पहले पहले रेवाड़ी से पालनपुर के बीच में लोकोमोटिव इंजन ट्रायल के तौर पर चलाया जाएगा उसके बाद दो-तीन महीने के भीतर रेवाड़ी से पालनपुर के बीच का डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर माल गाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा