Trains suspended, terminated before destination in Ferozepur division due to dharna
फि़रोजपुर मंडल पर धरना प्रदर्शन के कारण निम्नलिखित रेलगाडि़यॉं निम्नानुसार निरस्त/गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त / यात्रा प्रारम्भ करेंगी:-
दिनांक 22.12.2021 को निरस्त रेलगाडि़यां
04634 फिरोजपुर-जलंधर सिटी एक्सप्रेस स्पेशल
04658 फिरोजपुर-बठिंडा एक्सप्रेस स्पेशल
19225 जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक्सप्रेस स्पेशल
14645 जैसलमेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस
12137 मुम्बई-फिरोजपुर पंजाब मेल
12421 नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस
12477 जामनगर-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस
13005 हावड़ा-अमृतसर मेल
12919 अम्बेडकरनगर-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस
14609 ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा हेमकुंड साहिब एक्सप्रेस
14613 साहिबजादा अजीतसिंह नगर (मोहाली)-फि़रोजपुर एक्सप्रेस
14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस
12425 नई दिल्ली–जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस
22401 दिल्ली सराय रौहिल्ला-ऊधमपुर ए.सी. एक्सप्रेस
14035 दिल्ली सराय रौहिल्ला-पठानकोट एक्सप्रेस
14033 दिल्ली जं0- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा मेल
12445 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस
12242 अमृतसर-चंडीगढ एक्सप्रेस
12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
04654 अमृतसर-न्यूजलपाईगुडी एक्सप्रेस स्पेशल
12411 चंडीगढ-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस
04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल
14506 नंगलडैम-अमृतसर एक्सप्रेस
14505 अमृतसर-नंगलडैम एक्सप्रेस
12412 अमृतसर-चंडीगढ एक्सप्रेस
12241 चंडीगढ़-अमृतसर सुपर फास्ट एक्सप्रेस
12459 नई दिल्ली–अमृतसर एक्सप्रेस
14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस
12266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रौहिल्ला दूरंतो एक्सप्रेस
12472 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस
22440 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
14610 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-योगनगरी ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस
14504 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-कालका एक्सप्रेस
22462 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस
14614 फि़रोजपुर- साहिबजादा अजीत सिंह (मोहाली)- एक्सप्रेस
14630 फि़रोजपुर-चंडीगढ़ सतलुज एक्सप्रेस
14623 छिंदवाड़ा-फि़रोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस
04604 फि़रोजपुर-बठिंडा एक्सप्रेस
04636 फि़रोजपुर-लुधियाना एक्सप्रेस
04464 फि़रोजपुर-लुधियाना एक्सप्रेस
04634 फि़रोजपुर-जलंधर सिटी एक्सप्रेस
04633 जलंधर सिटी-फि़रोजपुर एक्सप्रेस
06942 अमृतसर-खेमकरण एक्सप्रेस
04749 ब्यास-तरनतारन एक्सप्रेस
04750 तरणतारण –ब्यास एक्सप्रेस
04642 पठानकोट-जलंधर सिटी एक्सप्रेस
04480 पाठनकोट-जलंधर सिटी एक्सप्रेस
12469 कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस
19613 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस
20985 कोटा-ऊधमपुर एक्सप्रेस
दिनांक 23.12.2021 को निरस्त रेलगाडि़यां
11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस
14619 अगरतला-फिरोजपुर एक्सप्रेस
12471 बांद्रा टर्मिनस- श्रीमता वैष्णों देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस
13151 कोलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस
14646 जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस
12470 जम्मूतवी-कानपुर एक्सप्रेस
19612 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस
20986 ऊधमपुर-कोटा एक्सप्रेस
12241 चंडीगढ़-अमृतसर सुपर फास्ट एक्सप्रेस
12242 अमृतसर-चंडीगढ एक्सप्रेस
12459 नई दिल्ली–अमृतसर एक्सप्रेस
12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
12411 चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस
12412 अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
22439 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस
22440 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
14612 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-गाज़ीपुर सिटी एक्सप्रेस
12497 नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस
12498 अमृतसर-नई दिल्ली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस
12238 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस
14033 दिल्ली जं0- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा मेल
14034 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-दिल्ली जं0 मेल
22402 ऊधमपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला ए.सी. एक्सप्रेस
14609 ऋषिकेश- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस
14610 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-ऋषिकेश एक्सप्रेस
14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस
14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस
22461 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा श्री शक्ति एक्सप्रेस
22462 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस
12425 नई दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस
12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
12445 नई दिल्ली- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस
12446 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस
14613 साहिबजादा अजीतसिंह नगर (मोहाली)-फि़रोजपुर एक्सप्रेस
14614 फिरोजपुर- साहिबजादा अजीतसिंह नगर (मोहाली) एक्सप्रेस
14629 चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस
14630 फिरोजपुर-चंडीगढ एक्सप्रेस
दिनांक 24.12.2021 को निरस्त रेलगाडि़यॉं
16317 कन्याकुमारी-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा हिमसागर एक्सप्रेस
दिनांक 26.12.2021 को निरस्त रेलगाडि़यॉं
14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस
दिनांक 27.12.2021 को निरस्त रेलगाडि़यॉं
15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस
गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त / Short termination of trains
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14033 दिल्ली जं0-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा मेल अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12445 नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14661 बाडमेर-जम्मूतवी अपनी यात्रा दिल्ली जं0 पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12029 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12497 नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल अपनी यात्रा अम्बाला पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22429 दिल्ली जं0-पठानकोट एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर अपनी यात्रा अम्बाला पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12357 कोलकत्ता-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12715 नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस अपनी यात्रा चंडीगढ पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12903 मुम्बई-अमृतसर गोल्डन टेम्पल अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 16787 तिरूनलवेली-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा अपनी यात्रा धुरी पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस अपनी यात्रा हज़र निजामुद्दीन पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा हज़रत निजामुद्दीन पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 18309 सम्भलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 6787 तिरूनलवेली-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा रूडकी पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12715 नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस अपनी यात्रा चंडीगढ पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर सिटी पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11057 मुम्बई-अमृतसर दादर एक्सप्रेस अपनी यात्रा धुरी पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12031 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12919 अम्बेडकर नगर- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22705 तिरूपति-जम्मूतवी अपनी यात्रा दिल्ली सफदरजंग पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12317 कोलकत्ता-अमृतसर अपनी यात्रा जलंधर सिटी पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12407 न्युजलपाईगुडी-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा रूडकी पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15933 न्युतिनसुखिया-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा बरेली पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12903 मुम्बई-अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेल अपनी यात्रा ब्यास पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12413 अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली जं0 पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा लुधियाना पर समाप्त करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12137 मुम्बई-फिरोजपुर पंजाब मेल अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्त करेगी ।
गंतव्य से पहले यात्रा प्रारम्भ / Short origination of trains
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14646 जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली जं0 से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस अपनी यात्रा लक्सर से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19226 जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12716 अमृतसर-नांदेड सचखंड एक्सप्रेस अपनी यात्रा चंडीगढ़ से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर सिटी से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11058 अमृतसर-मुम्बई दादर एक्सप्रेस अपनी यात्रा धुरी से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22430 पठानकोट-दिल्ली जं0 धौलाधार एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 18104 अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12498 अमृतसर-नई दिल्ली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12030 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12904 अमृतसर-मुम्बई गोल्डर टेम्पल मेल अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12238 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली जं0 से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकत्ता एक्सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14662 जम्मूतवी-बाडमेर एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली जं0 से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-कामाख्या एक्सप्रेस अपनी यात्रा बरेली से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12920 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा- अम्बेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14034 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा –दिल्ली जं0 मेल अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12446 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा –नई दिल्ली उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11450 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा –जबलपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा धुरी से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22942 ऊधमपुर-इंदौर अपनी यात्रा लुधियाना से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14624 फि़रोजपुर-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13308 फि़रोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस अपनी यात्रा लुधियाना से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12138 फि़रोजपुर- मुम्बई पंजाब मेल अपनी यात्रा फरीदकोट से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 16788 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा- तिरूनलवेली एक्सप्रेस अपनी यात्रा धुरी से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस अपनी यात्रा हज़रत निजामुद्दीन से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तसीगढ एक्सप्रेस अपनी यात्रा हज़रत निजामुद्दीन से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 18310 जम्मूतवी-सम्भलपुर अपनी यात्रा दिल्ली जं0 से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस अपनी यात्रा लक्सर से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12716 अमृतसर-नांदेड सचखंड एक्सप्रेस अपनी यात्रा चंडीगढ से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर सिटी से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12925 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11058 अमृतसर-मुम्बई दादर एक्सप्रेस अपनी यात्रा धुरी से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22430 पठानकोट-दिल्ली जं0 एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12032 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12920 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-अम्बेडकरनगर मालवा एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22706 जम्मूतवी-तिरूपति एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली सफदरजंग से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12318 अमृतसर-कोलकत्ता अपनी यात्रा जलंधर सिटी से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12473 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा- गॉंधीधाम स्वराज एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12408 अमृतसर-न्युजलपाईगुडी एक्सप्रेस अपनी यात्रा लक्सर से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 24.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15934 अमृतसर-न्युतिनसुखिया एक्सप्रेस अपनी यात्रा बरेली से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12903 अमृतसर-मुम्बई गोलडन टेम्पल मेल अपनी यात्रा ब्यास से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली जं0 से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 16788 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-तिरूनलवेली एक्सप्रेस अपनी यात्रा धुरी से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19226 जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस अपनी यात्रा लुधियाना से प्रारम्भ करेगी ।
दिनांक 23.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12138 फिरोजपुर-मुम्बई पंजाब मेल अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी ।