Russia में बिकेगा भारत का प्याज, Iran, काला सागर, Azerbaijan होते हुए जाएंगे कंटेनर
हमारे संवाददाता सिद्धार्थ ने CONCOR के CMD, V Kalyana Rama से इस बारे में खास बातचीत की, Kalyana Rama ने कहा कि भारत और रूस के बीच में दो कंपनियों के बीच जो समझौता हुआ है उसका फायदा भारत के निर्यात और आयात दोनों को होगा अभी भारत से जाने वाला कार्गो स्वेज कैनाल होते हुए पूरा चक्कर लगाकर North Sea के जरिए रूस पहुंचता है, यह दूरी 11,000 नॉटिकल नील है, भारत की CONCOR और रूस की RZD Logistics के बीच हुए सर्विस एग्रीमेंट से आने वाले समय में भारत के शिपमेंट मुंबई से ईरान के चाबहार बंदरगाह से माल गाड़ियों के जरिए काला सागर के बंदरगाह पर पहुंचेगा यहां से समंदर के जरिए Azerbaijan और वहां से एक बार फिर से शिपमेंट को माल गाड़ियों पर लाद दिया जाएगा भारत और रूस के बीच कार्गो शिपमेंट के लिए RZD Logistics के साथ हुए समझौते का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि भारत की मार्केट से सामान और उस तक पहुंचने में महज 20 दिन लेगा इस समय इस काम में 40 से 50 दिन लग जाते हैं