Rewari और Dadri के बीच Sohna में Viaduct के लिए कैसे बनाए जा रहे हैं Concrete Girder
रेवाड़ी और दादरी के बीच डब्ल्यूबीएफसी का काम जबरदस्त तरीके से चल रहा है। यहां पर सोहना के पास में एक Viaduct बनाया जा रहा है। 2.7 किलोमीटर लंबे इस Viaduct के लिए खास तरीके की तकनीक इस्तेमाल करके बड़े-बड़े कंक्रीट Girder बनाए जा रहे हैं। किस तरीके की खास तकनीक इस्तेमाल हो रही है? यह जानने के लिए हमारे संवाददाता सिद्धार्थ ने वहां पर मौजूद इंजीनियर से बात की।