Raptisagar Train runs 260 km non-stop to save kidnapped child

After being alerted that a youth along with a 3-year-old kidnapped child has boarded Raptisagar Express from UP’s Lalitpur station, rail personnel made sure that the train ran non-stop maintaining a steady pace. Upon arrival at Bhopal, after almost two hours, the kidnapper was apprehended and the child rescued.

रेलवे ने एक जबरदस्त काम किया यह जबरदस्त काम यह है 3 साल की बच्ची का अपरहण करने वाले अपहरणकर्ता को बड़ी सूझबूझ से धर दबोचा

https://youtu.be/gVIANomoxJk

दरअसल यह घटना ललितपुर रेलवे स्टेशन की है ललितपुर में 3 साल की एक मासूम बच्ची लापता हो गई बच्ची की खोजबीन करते हुए उसके परिवार वाले ललितपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे परिजनों की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया सीसीटीवी कैमरे में एक युवक 3 साल की बच्ची को गोद में लिए हुए राप्तीसागर ट्रेन पर सवार होता हुआ दिखा आरपीएफ को यह कंफर्म हो गया कि अपहरणकर्ता राप्तीसागर ट्रेन पर सवार हुआ है

रेलवे के मुताबिक 25 अक्टूबर को शाम 7:00 बजे झांसी स्टेशन रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत को ललितपुर जीआरपी ने सूचना दी कि ललितपुर शहर से एक दुबला पतला आदमी 3 वर्षीय बच्ची का अपहरण करके गाड़ी संख्या 02511 राप्तीसागर एक्सप्रेस से भोपाल की तरफ जा रहा है जीआरपी ने यह भी सूचना दी की बच्ची ने गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी है जबकि किडनैपर ने क्रीम कलर की शर्ट काले रंग का लोअर पहना हुआ है और नंगे पैर है
उधर ललितपुर रेल सुरक्षा बल पोस्ट पर सीसीटीवी फुटेज में यह बात साफ हो चुकी थी कि किडनैपर राप्तीसागर ट्रेन में सवार हो चुका है

हालांकि राप्तीसागर ट्रेन का ललितपुर स्टेशन के बाद भोपाल जंक्शन ही अगला स्टॉपेज था लेकिन आरपीएफ ने अपने स्टाफ को अलर्ट कर दिया रेलवे को इसकी सूचना दी गई और राप्तीसागर ट्रेन को हर जगह ग्रीन सिगनल मिलता रहा ट्रेन की रफ्तार लगातार मेंटेन रखी गई 260 किलोमीटर तक ट्रेन लगातार दौड़ती रही इस दौरान ट्रेन में मौजूद रेलवे के स्टाफ के जरिए अपहरणकर्ता की लोकेशन का पूरा हिसाब किताब आरपीएफ अपने पास रख रही थी लेकिन ट्रेन में मौजूद रेलवे के स्टाफ को अलर्ट किया गया था कि किसी भी तरह से अपहरणकर्ता को भनक न लगे

आरपीएफ ने इस मामले में पूरी सूझबूझ के साथ काम किया ललितपुर से झांसी में आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने ऑपरेटिंग कंट्रोल भोपाल को पूरी जानकारी दी उन्होंने राप्तीसागर एक्सप्रेस को ललितपुर से लेकर भोपाल के बीच किसी भी स्टेशन पर ना रोकने का अनुरोध किया इसके बाद ऑपरेटिंग कंट्रोल रूम में भोपाल तक राप्तीसागर ट्रेन को नॉन स्टॉप क्लेरेंस दिया ट्रेन सरपट दौड़ती रही कहीं पर भी अपहरणकर्ता को उतरने का मौका नहीं मिला

इसके बाद तकरीबन 20.43 बजे जब गाड़ी भोपाल पहुँची, भोपाल जंक्शन पर किडनैपर को दबोच ने के लिए आरपीएफ और जीआरपी ने पूरी तैयारी कर ली जैसे ही स्टेशन पर ट्रेन पहुंची पूरी प्लानिंग के साथ किडनैपर को ट्रेन की एक बोगी से धर दबोचा गया पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया मासूम बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया

आपसी तालमेल और सीसीटीवी की मदद से भारतीय रेलवे के कर्मचारियों ने नॉन स्टॉप ट्रेन चलाकर किडनैपर को दबोच कर एक अनूठी मिसाल कायम की है

 

 

Siddharatha

A proficient tv reporter with excellent researching skills. I'm adept at telling stories filled with scientific fervour. Stories which are useful for our viewers and enabling them to get real insight for their life. Experienced in tv reporting with more than 17 years of rich experience with leading news channel AajTak. A varied experience of telling news stories, editing articles, covering events and interviewing celebrities across myriad beats like environment, science, climate, weather, disaster, railways, agriculture, socially-relevant topics and human interest stories. Both as a team-player and as an individual my goal has always been, and shall remain, to adhere to deadlines without compromising on quality with the sole aim to grow as an individual by following journalistic ethics and humanity.

Related Articles

Back to top button