Site icon News Station, Latest News, Samachar, Indian Railways, News

Railways convert 355 passenger trains into mail, express category in New Time Table, Here is Complete List

Following proposals from different rail zones, the Railways has decided to convert 355 passenger trains into mail, express category. With this move, these trains will get a boost in their speed and would now run at 50 kmph-65 kmph instead of 25kmph,-30 kmph earlier. Also, the number of stoppages would be curtailed thus reducing travel time. But on the down side, this means a number small stations would have less train services.

रेल मंत्रालय ने 355 पैसेंजर ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में तब्दील करने का फैसला किया है, रेलवे बोर्ड ने अलग-अलग रेलवे जोन से आई सिफारिशों के आधार पर इसकी मंजूरी दे दी है

गौरतलब है पैसेंजर ट्रेनों की औसत रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है जबकि मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की औसत रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है जबकि सुपरफास्ट कैटेगरी की मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की औसत रफ्तार 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है

पैसेंजर ट्रेनों की संख्या को कम किए जाने का सीधा सा मतलब है कि बड़ी संख्या में छोटी-छोटी जगहों पर लोगों को सुविधा देने वाली रेल गाड़ियों की संख्या अब कम हो जाएगी अगर दूसरी तरह से कहें तो तमाम ट्रेनों के स्टॉपेज घटा दिए गए हैं

रेल मंत्रालय के मुताबिक 355 पैसेंजर ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में तब्दील करने का फैसला नए टाइम टेबल से लागू होगा रेलवे ने नया टाइम टेबल तैयार कर लिया है यह टाइम टेबल Zero Based Time Table होगा, इसको जल्द ही लागू किया जाना है जिसकी घोषणा रेलवे जल्द ही करेगा

Exit mobile version