Passenger Train Services resume in Punjab partially, Here is complete list of Trains
पंजाब क्षेत्र में रेलगाड़ियों का संचालन आंशिक रूप से बहाल
निम्नलिखित रेलगाड़ियां का निम्नानुसार बहाल किया जायेगा
रेलगाड़ियां रदद
निम्नलिखित रेलगाड़ियां अग्रिम सूचना तक रदद रहेंगी:-
05211/05212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, 02422/02421 जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 02425/02426 नई दिल्ली जम्मूतवी-नई दिल्ली एक्सप्रेस,09805/09806 कोटा-उधमपुर-कोटा एक्सप्रेस, 02054/02053 अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस,02471/02472 श्रीगंगानगर-दिल्ली –श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, 04888/04887 बाडमेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस, 02011/02012 नई दिल्ली-कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, 02029/02030 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, 09612/09611 अजमेर-अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस,04519/04520 दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस, 04998/04997 बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा एक्सप्रेस, 22439/22440 नई दिल्ली-कटड़ा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस तथा 04401/04402 नई दिल्ली-कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ियां ।
रेलगाड़ियां आंशिक रूप से रदद
04649/04673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस दिनांक 22.11.20 को प्रस्थान करने वाली अपनी यात्रा अम्बाला पर समाप्त करेगी । 04674/04650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस दिनांक 24.11.20 को अपनी यात्रा अम्बाला से प्रारम्भ करेगी । दिनांक 23.11.20 को प्रस्थान करने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर तक जायेगी । परिणामस्वरूप दिनांक 25.11.20 को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से प्रस्थान करेगी ।
09717 जयपुर-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस दिनांक 24.11.20 को प्रस्थान करने वाली दौलतपुर चौक तक जायेगी । परिणामस्वरूप दिनांक 25.11.20 को प्रस्थान करने वाली 09718 दौलतपुर चौक-जयपुर एक्सप्रेस दौलतपुर चौक से प्रस्थान करेगी ।
दिनांक 25.11.20 को 04654 अमृतसर-न्यूजलपाईगुडी एक्सप्रेस अमृतसर से प्रस्थान करेगी ।
दिनांक 22.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02903 मुम्बई सेन्ट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी पर समाप्त करेगी । परिणामस्वरूप 02904 अमृतसर-मुम्बई सेन्ट्रल एक्सप्रेस दिनांक 23.11.20 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी । दिनांक 23.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02903 मुम्बई सेन्ट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर तक जायेगी ।
दिनांक 22.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी पर समाप्त करेगी । परिणामस्वरूप दिनांक 24.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अम्बाला छावनी से प्रस्थान करेगी । दिनांक 23.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर तक जायेगी ।
दिनांक 22.11.20 को प्रस्थान करने वाली 03307 धनबाद-फ़िरोजपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी पर समाप्त करेगी । परिणामस्वरूप दिनांक 24.11.20 को चलने वाली 03308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी से प्रारम्भ करेगी । दिनांक 23.11.20 को प्रस्थान करने वाली 03307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस फिरोजपुर तक जायेगी ।
दिनांक 23.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02057 नई दिल्ली-ऊना हिमाचल एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी पर समाप्त करेगी । परिणामस्वरूप दिनांक 24.11.20 को चलने वाली 02058 ऊना हिमाचल-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी से प्रारम्भ करेगी । दिनांक 24.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02057 नई दिल्ली-ऊना हिमाचल एक्सप्रेस ऊना हिमाचल तक जायेगी ।
दिनांक 23.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस जम्मूतवी तक जायेगी ।
दिनांक 24.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02238 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी ।
दिनांक 24.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02357 कोलकत्ता-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर तक जायेगी ।
दिनांक 26.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02358 अमृतसर-कोलकत्ता एक्सप्रेस अमृतसर से प्रस्थान करेगी ।
दिनांक 28.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02025 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर तक जायेगी।
दिनांक 29.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02026 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस अमृतसर से प्रस्थान करेगी ।
दिनांक 24.11.20 को प्रस्थान करने वाली 08237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर तक जायेगी।
दिनांक 26.11.20 को प्रस्थान करने वाली 08238 अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस अमृतसर से प्रस्थान करेगी ।
दिनांक 24.11.20 को प्रस्थान करने वाली 04131 प्रयागराज-ऊधमपुर एक्सप्रेस ऊधमपुर तक जायेगी ।
दिनांक 25.11.20 को प्रस्थान करने वाली 04132 ऊधमपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस ऊधमपुर से प्रस्थान करेगी ।
दिनांक 24.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02355 पटना-जम्मूतवी एक्सप्रेस जम्मूतवी तक जायेगी।
दिनांक 25.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02356 जम्मूतवी-पटना एक्सप्रेस जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी ।
दिनांक 24.11.20 को प्रस्थान करने वाली 05933 डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर तक जायेगी।
दिनांक 27.11.20 को प्रस्थान करने वाली 05934 अमृतसर- डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस अमृतसर से प्रस्थान करेगी ।
दिनांक 25.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02407 न्यूजलपाईगुडी-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर तक जायेगी ।
दिनांक 26.11.20 को प्रस्थान करने वाली 02408 अमृतसर-न्यूजलपाईगुडी एक्सप्रेस अमृतसर से प्रस्थान करेगी ।
दिनांक 23.11.20 को प्रस्थान करने वाली 09025 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर तक जायेगी ।
दिनांक 25.11.20 को प्रस्थान करने वाली 09026 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अमृतसर से प्रस्थान करेगी ।
दिनांक 25.11.20 को प्रस्थान करने वाली 08215 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस जम्मूतवी तक जायेगी ।
दिनांक 27.11.20 को प्रस्थान करने वाली 08216 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी ।
रेलगाड़ी का मार्ग परिवर्तन
दिनांक 23.11.20 को प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस बारास्ता हनुमानगढ-हिसार-भिवानी-रोहतक होकर चलेगी ।