Northern Railway declares 170 trips of Festival Special Trains, Here are complete details
RUNNING OF FESTIVAL SPECIAL TRAINS BY NORTHERN RAILWAY (TOTAL 170 TRIPS)
For the convenience of the rail passengers during the ensuring festivals, Northern Railway shall run the following special trains to various destinations as per the programme:-
1. 04998/04997 बठिण्डा- वाराणसी-बठिण्डा साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी
04998 बठिण्डा- वाराणसी साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 25.10.2020 से 29.11.2020 तक प्रत्येक रविवार को बठिण्डा से रात्रि 08.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.30 बजे वाराणसी पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04997 वाराणसी-बठिण्डा साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26.10.2020 से 30.11.2020 तक प्रत्येक सोमवार को वाराणसी से रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.50 बजे बठिण्डा पहुँचेगी ।
वातानुकूलित-3 टीयर, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 04998/04997 बठिण्डा- वाराणसी-बठिण्डा साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में रामपुरा फूल, बरनाला, बामला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला छावनी, यमुनागर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथ सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
2. 04612/04611 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
04612 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा –वाराणसी साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 25.10.2020 से 29.11.2020 तक प्रत्येक रविवार को श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 11.35 बजे वाराणसी पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04611 वाराणसी- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 27.10.2020 से 01.12.2020 तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 06.35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 06.50 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुँचेगी ।
वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 04612/04611 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में ऊधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
3. 04422/04421 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (सप्ताह में 03 दिन)
04422 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 21.10.2020 से 29.11.2020 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 08.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04.20 बजे लखनऊ पहुँचेगी । वापसी दिशा 04421 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22.10.2020 से 30.11.2020 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार, शनिवार और सोमवार को लखनऊ से रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी ।
वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
4. 04401/04402 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी(सप्ताह में 02 दिन)
04402 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली सुपर फास्ट ए.सी. एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.10.2020 से 01.12.2020 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाहन 11.15 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04401 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22.10.2020 से 30.11.2020 तक प्रत्येक सोमवार और वृहस्पतिवार को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.35 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुँचेगी ।
04401/04402 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली वातानुकूलित सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में ऊधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, और सोनीपत स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
5. 04924/04923 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
04924 चंडीगढ़-गोरखपुर सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22.10.2020 से 26.11.2020 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 04.00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04923 गोरखपुर- चंडीगढ़ सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.10.2020 से 27.11.2020 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.15 बजे चंडीगढ़ पहुँचेगी ।
वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 04924/04923 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
6. 04417/04418 पूणे-हज़रत निजामुद्दीन-पूणे साप्ताहिक ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस
04417 पूणे-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 22.10.2020 से 26.11.2020 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को पूणे से सुबह 05.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.35 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04418 हज़रत निजामुद्दीन-पुणे साप्ताहिक ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 20.10.2019 से 24.11.2019 तक प्रत्येक मंगलवार को हज़रत निजामुद्दीन से रात्रि 09.35 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन रात्रि 09.25 बजे पूणे पहुँचेगी।
04418/04417 पूणे-हज़रत निजामुद्दीन-पूणे साप्ताहिक वातानुकूलित ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस यह रेलगाड़ी मार्ग में लोनावाला, कल्याण, वसई रोड़, वापी, सूरत, बडोदरा, रतलाम, कोटा और मथुरा जं0 स्टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी ।
7. 04090/04089 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन)
04090 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर सुपर फास्ट स्पेशल दिनांक 21.10.2020 से 30.11.2020 तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सांय 04.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 11.00 बजे भागलपुर पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04089 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट स्पेशल दिनांक 22.10.2020 से 01.12.2020 तक प्रत्येक मंगल, वृहस्पतिवार और शनिवार को भागलपुर से दोपहर 01.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी ।
वातानुकूलित,शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में अलीगढ़ जं0, टुंडला जं0, कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज जं0, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जं0, दिलदार नगर, बक्सर, डूमराँन, बिहीया, आरा, बिहता, दानापुर, पटना जं0, राजेन्द्र नगर, क्यिूल, जमालपुर तथा सुलतानगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
8. 04012/04011 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी (सप्ताह में 02 दिन)
04012 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी सुपर फास्ट स्पेशल दिनांक 20.10.2020 से 27.11.2020 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 07.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.30 बजे जोगबनी पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04011 जोगबनी–आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट स्पेशल दिनांक 21.10.2020 से 28.11.2020 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को जोगबनी से रात्रि 08.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 09.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी ।
वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 04012/0411 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट रेलगाड़ी मार्ग में ग़ाज़ियाबाद, अलीगढ़ जं0, टुंडला जं0, कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज जं0, मिर्जापुर, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जं0, दिलदार नगर जं0, दानापुर, पाटलीपुत्र, बेगुसराय, खगड़िया जं0, नौगछिया, कटिहार जं0, पूणिया जं0, अररिया कोर्ट और फारबिसगंज जं0 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।