Ministry of Railways renames Train No. 12311/12312 Howrah-Kalka Mail as “Netaji Express”
Ministry of Railways has rechristened the name of Train No. 12311/12312 Howrah-Kalka Mail as “Netaji Express”.
It is noteworthy that Howrah -Kalka Mail is a very popular and one of the oldest trains of Indian Railways. The Howrah-Kalka Mail is running between Howrah (Eastern Railway) and Kalka (Northern Railway) via Delhi.
हावड़ा कालका एक्सप्रेस जो कालका मेल के नाम से प्रसिद्ध है रेल मंत्रालय ने अब इसका नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस कर दिया है केंद्र सरकार ने इस ट्रेन का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में बदला है
कालका मेल जिसका नाम अब नेताजी एक्सप्रेस हो गया है देश की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक है इस ट्रेन को पहले पहल ब्रिटिश राज में उस समय की राजधानी कोलकाता को सीधा दिल्ली से जोड़ने के लिए चलाया गया था उसके बाद इस ट्रेन को दिल्ली से कालका के बीच में विस्तार दे दिया गया इस ट्रेन को राजधानी कोलकाता से ब्रिटिश सिविल सर्वेंट और सरकारी मशीनरी को गर्मियों की राजधानी शिमला के लिए पहुंचाने के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता था जब सबसे पहले ट्रेन चली तो इसका नाम ईस्ट इंडियन रेलवे मेल रखा गया
समय बदला भारत से अंग्रेजों को जाना पड़ा देश को आजादी मिली उसके बाद हालात बदल गए और इसको कालका मेल के नाम से जाना जाने लगा
कालका मेल कालका शिमला रेलवे लाइन को जोड़ने वाली एक प्रमुख ट्रेन है अब भारत सरकार ने इसका नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस कर दिया है कभी अंग्रेजी साम्राज्य ki takat मानी जाने वाली कालका मेल को अंग्रेजी हुकूमत के सबसे बड़े दुश्मन और भारत के सबसे बड़े स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर इस ट्रेन का नाम रखना वाकई सच्ची श्रद्धांजलि है