Leh-Manali rail plan to be ready soon: MoS Railways Suresh Angadi
रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी के साथ न्यूज़ स्टेशन के संपादक सिद्धार्थ ने खास बातचीत की रेल राज्य मंत्री ने कहा लेह मनाली रेल परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है, वर्ष 2021 तक लद्दाख के लिए रेलवे लाइन की डीपीआर तैयार कर ली जाएगी.
कई रेल रूट पर ट्रेनों का संचालन निजी हाथों में दिए जाने की परियोजना को लेकर उन्होंने कहा कि इससे लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी साथ ही साथ इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा और सरकार को निवेश भी
खास बातचीत में सुरेश अंगड़ी ने कहा बुलेट ट्रेन के लिए भूमि अधिग्रहण के काम में थोड़ी दिक्कत आ रही है लेकिन हमारी पूरी कोशिश है कि बुलेट ट्रेन का काम 2023 तक पूरा कर लिया जाए
कटरा बनिहाल रेल परियोजना के बारे में सुरेश अंगड़ी ने कहा कोरोना के बावजूद इस रेल परियोजना पर रात दिन काम किया जा रहा है और उन्हें उम्मीद है 2022 तक कश्मीर से कन्याकुमारी रेल मार्ग से जुड़ जाएगा
रेल राज्य मंत्री ने कहा कोरोना संक्रमण की वजह से रेलवे की तमाम परीक्षाओं में देरी हो रही है लेकिन जैसे ही स्थिति सुधरेगी इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा
डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के बारे में रेल राज्य मंत्री ने कहा इस पर तेजी से काम जारी है यहां पर कुछ ट्रेनें भी ट्रायल के तौर पर चल रही है रेलवे की पूरी कोशिश है 2022 तक डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का काम पूरा कर लिया जाए