Festival Special Train to run between Gwalior and Barauni from October 23
भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर ग्वालियर बरौनी के बीच में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है रेलवे के मुताबिक इस ट्रेन का गाड़ी नंबर 04185\04116 होगा
ग्वालियर बरौनी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से चलाई जा रही है ट्रेन नंबर 04185 ग्वालियर बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 23 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर के बीच हर शुक्रवार 39 फेरे लगाएगी
इसी तरह से ट्रेन नंबर 04186 बरौनी ग्वालियर फेस्टिवल स्पेशल 24 अक्टूबर से लेकर 1 दिसंबर तक हर शुक्रवार 39 फेरे लगाएगी
ठहराव ट्रेन सं 04185– ग्वालियर, डबरा, दतिया, झाँसी, उरई, कालपी, पुखरायां, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बुढ़वाल, कोलोनलगंज, गोंडा, मनकापुर, मस्कंवा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, बनकटा, मैरवा, सीवान, दरौंधा, छपरा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुरा, मुजफ्फरपुर, ढोली, खुदीराम , समस्तीपुर, डालसिंह सराय तथा बरौनी
ठहराव ट्रेन सं 04186– बरौनी, डालसिंह सराय, समस्तीपुर, खुदीराम, ढोली, मुजफ्फरपुर, भगवानपुरा, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा, छपरा, सीवान, मैरवा, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, भाह्बना, मस्कंवा, मनकापुर, गोंडा, कोलोनलगंज, बुढ़वाल, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, पुखरायां, कालपी, उरई, झाँसी, दतिया, डबरा तथा ग्वालियर