Site icon News Station, Latest News, Samachar, Indian Railways, News

CRS inspection of doubling of Deoband-Muzaffarnagar rail route on 06th March 2020

रेलवे के मुज़फ़्फ़रनगर-देवबन्द सेक्शन के दोहरीकरण का कार्य पूर्णता की ओर है। दिनांक 06.03.2020 (शुक्रवार) को इस सेक्शन का संरक्षा निरीक्षण, मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा किया जाएगा। निरीक्षण के उपरान्त इस दोहरीकृत रेल लाईन सेक्शन के खुल जाने की सम्भावना है। इस सेक्शन की रेलवे लाईन की आस-पास की जनता से अपील की जाती है कि कृपया दिनांक 01.03.2020 के बाद इस लाईन के आस-पास न आएँ तथा फाटकों से आने-जाने के दौरान अधिक सावधानी बरतें। रेलवे लाईन को पार करने हेतु उस पर बने हुए उपरिगामी सेतु या अधोगामी सेतु का अधिक से अधिक उपयोग करें क्योंकि इस दौरान रेलवे की विभिन्न प्रकार की मशीनों एवं इंजनों द्वारा लाईनों पर स्पीड निरीक्षण का कार्य किया जाता है।

उपरोक्त के संबंध में रेलवे एवं राज्य सरकार के अधिकारियों के मध्य लगातार सामंजस्य बना हुआ है, दोहरीकरण का कार्य सुचारू रूप से होने की सम्भावना है। दोहरीकरण कार्य से इस क्षेत्र के आम जनता को रेलवे यातायात संबंधी सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी एवं रेल परिचालन को समय से चलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। साथ ही साथ, इस क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी इस दोहरीकरण कार्य का सकारात्मक लाभ होगा।

Exit mobile version