Chittaranjan Locomotive Works enhances production capacity to produce 500 Locos in a year
लोकोमोटिव बनाने वाले देश के सबसे बड़े कारखाने चितरंजन रेल कारखाने की उत्पादन क्षमता को बढ़ा दिया गया है चितरंजन रेल इंजन कारखाना अब हर साल 500 रेल इंजन बनाने की क्षमता वाला कार खाना बन गया है
प्रोजेक्ट एपी 275 के तहत 22.88 करोड़ रुपए की लागत से एक नया असेंबली shed बनाया गया है नए सेड में 50 टन की क्षमता वाली तीन cranes 30 टन की क्षमता वाली दो क्रेन और 5 टन क्षमता वाली दो क्रेन स्थापित की गई हैंइसी तरह से लोको असेंबली shed का विस्तार किया गया है
इसके अलावा चार इंस्पेक्शन pits बनाए गए हैं और डिस्पैच करने के लिए अलग से प्लेटफार्म भी निर्माण किया गया है लोको शेड में यह गए विस्तार से हर साल 35 इलेक्ट्रिक लोकों की अतिरिक्त क्षमता चितरंजन रेल कारखाने की बढ़ गई है इस क्षमता विस्तार के साथ चितरंजन में अब हर साल 500 रेल इंजन बनाए जा सकेंगे
चितरंजन रेल कारखाने में चालू वित्त वर्ष में कोरोना लॉकडाउन के बावजूद अब तक डेढ़ सौ रेल इंजन अक्टूबर के मध्य तक बनाए जा चुके हैं चितरंजन रेल कारखाने का दावा है इस साल रेल इंजन निर्माण में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए जाएंगे गौरतलब है वर्ष 2019- 20 में चितरंजन रेल कारखाने में 431 रेल इंजनों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ था