Bhanupali-Bilaspur Rail Project to be completed by March, 2025: Chairman Railway Board
रेलवे बोर्ड चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा है ….भानुपल्ली से बिलासपुर के बीच रेलवे लाइन बिछाने का काम भारतीय रेलवे से स्वीकृत है, 63 किलोमीटर दूरी की रेल लाइन बननी है इस काम में तकरीबन 6760 करोड रुपए का खर्चा अनुमानित है
भानु पल्ली से बिलासपुर के बीच में जो रेल लाइन बिछाई जाएगी उसमें रेलवे टनल की संख्या काफी है, 63 किलोमीटर की जो रेल लाइन बननी है उसमें पहले 20 किलोमीटर की रेल लाइन के काम के लिए रेलवे के पास पहले से जमीन है लिहाजा यहां पर काम तेजी से चल रहा है जो बाकी 42 किलोमीटर है उसमें अभी भूमि अधिग्रहण होना है इसमें अभी 138 हेक्टेयर रेवेन्यू जमीन है और 125 हेक्टेयर जंगल की जमीन है इसकी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया एडवांस स्टेज में है जैसे ही यह भूमि अधिग्रहण हो जाएगा तो यहां पर भी काम शुरू हो जाएगा भानुपाली से बिलासपुर के बीच में जो रेल लाइन बनाई जानी है उसमें 7 सुरंगे हैं जिन का काम शुरू कर दिया गया है
रेलवे बोर्ड चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा है भारतीय रेलवे ने इस रेल लाइन को पूरा करने का टारगेट मार्च 2025 रखा है