Aravalli की Geology का DFC की सुरंग में रखा जा रहा है खास ख्याल || News Station
हरियाणा के सोहना में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पश्चिमी हिस्से का काम चल रहा है यहां पर Nuh से लेकर सोहना तक अरावली की ऊंची नीची पहाड़िया है। अरावली पर्वतमाला को भारत का सबसे पुराना पहाड़ माना जाता है। यहां पर डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का ट्रैक बिछाने के लिए 1 किलोमीटर लंबी, काफी चौड़ी सुरंग बनाई जा रही है इस सुरंग को बनाने में भूगर्भ शास्त्र का क्या ख्याल रखा गया है यह जानने के लिए हमारे संवाददाता सिद्धार्थ ने लार्सन टर्बो में जियोलॉजिस्ट के पद पर काम कर रहे अमन अग्रवाल से। खास बातचीत की।