Amazing but untold story of Indian Railways’ female locopilots || News Station
भारतीय रेलवे महिलाओं को उनके कैरियर में पूरा सहयोग करती है रेलवे के तमाम ऐसे क्षेत्र हैं, जो पहले पुरुष प्रधान माने जाते थे लेकिन समय बदला अब तमाम ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर महिलाओं ने अपना परचम लहराया है, एक ऐसा ही क्षेत्र है रेल के इंजन की ड्राइविंग, रेलवे में अब तमाम लोकोमोटिव ऐसे हैं दिन को चलाने का जिम्मा महिलाओं ने संभाल रखा है, हमारे संवाददाता सिद्धार्थ ने उत्तर रेलवे की पहली महिला लोको पायलट लक्ष्मी लाकड़ा के साथ रेल इंजन में सवारी की और यह जानने की कोशिश की कि उनका यह काम कितना चुनौतीपूर्ण है