Aishbagh railway junction, Luchnow : Train services to hit due to non-interlocking work
ऐशबाग स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण रेलगाडि़यॉं निरस्त/मार्ग परिवर्तन/गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त/यात्रा प्रारम्भ/रेलगाड़ी को मार्ग में रोककर चलाना
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि ऐशबाग स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनज़र निम्नलिखित रेलगाडि़यॉं निम्नानुसार निरस्त/परिवर्तित मार्ग/गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त/यात्रा प्रारम्भ तथा मार्ग में रोककर चलाई जायेंगी:-
रेलगाडि़यॉं निरस्त
दिनॉंक 24.02.2022 से 27.02.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त/रद्द रहेगी ।
दिनॉंक 25.02.2022 से 28.02.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त/रद्द रहेगी ।
दिनॉंक 25.02.2022 एवं 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11109 झॉंसी-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त/रद्द रहेगी ।
दिनॉंक 25.02.2022 एवं 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11110 लखनऊ जं0-झॉंसी एक्सप्रेस निरस्त/रद्द रहेगी ।
दिनॉंक 25.02.2022 एवं 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 05380 कासगंज-लखनऊ स्पेशल निरस्त/रद्द रहेगी ।
दिनॉंक 26.02.2022 एवं 27.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 05379 लखनऊ-कासगंज स्पेशल निरस्त/रद्द रहेगी ।
गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त/यात्रा प्रारम्भ
दिनॉंक 24.02.2022 से 27.02.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस अपनी यात्रा गोमती नगर पर समाप्त करेगी ।
दिनॉंक 24.02.2022 से 27.02.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12532 लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा गोमती नगर पर समाप्त करेगी ।
दिनॉंक 23.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा लखनऊ पर समाप्त करेगी ।
दिनॉंक 24.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12108 सीतापुर-लखनऊ एक्सप्रेस अपनी यात्रा लखनऊ से प्रारम्भ करेगी ।
रेलगाडियों का मार्ग परिवर्तन
दिनांक 24,25 तथा 27.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस को बारास्ता मलहौर-लखनऊ-मानक नगर होकर चलाया जायेगा ।
दिनांक 23.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस को बारास्ता मानक नगर-लखनऊ-मलहौर होकर चलाया जायेगा ।
दिनांक 25 एवं 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12554 नई दिल्ली–सहरसा एक्सप्रेस को बारास्ता मानक नगर-लखनऊ और मलहौर होकर चलाया जायेगा ।
दिनांक 23.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस को बारास्ता मानक नगर-लखनऊ और मलहौर होकर चलाया जायेगा।
दिनांक 25 एवं 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल को बारास्ता बुढवल-सीतापुर-मुरादाबाद-रोज़ा-ग़ाजि़याबाद होकर चलाया जायेगा ।
दिनांक 24 एवं 25.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल को बारास्ता ग़ाजि़याबाद-रोज़ा-सीतापुर-बुढवल-होकर चलाया जायेगा।
दिनांक 25 एवं 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 02563 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल को बारास्ता बुढवल-सीतापुर-रोजा-मुरादाबाद-गाजि़याबाद होकर चलाया जायेगा।
दिनांक 24 से 26.02.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 02564 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल को ग़ाजियाबाद-मुरादाबाद-रोजा-सीतापुर-बुढवल होकर चलाया जायेगा।
दिनांक 25 एवं 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बारास्ता मलहौर-लखनऊ-मानक नगर होकर चलाया जायेगा।
दिनांक 25.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस को बारास्ता मानक नगर-लखनऊ-मलहौर होकर चलाया जायेगा।
दिनांक 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12591 गोरखुपर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को मलहौर-लखनऊ-मानक नगर होकर चलाया जायेगा।
दिनांक 24 से 26.02.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस को बारास्ता डालीगंज-मैलानी होकर चलाया जायेगा।
दिनांक 25 एवं 27.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15010 मैलानी-गोरखपुर को बारास्ता मैलानी-डालीगंज होकर चलाया जायेगा।
दिनांक 25.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस को बारास्ता मानक नगर-लखनऊ-मलहौर होकर चलाया जायेगा।
दिनांक 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस बारास्ता मानकनगर-लखनऊ-मलहौर होकर चलाया जायेगा।
रेलगाड़ी को मार्ग में रोककर चलाना
दिनांक 24.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को मार्ग में 120 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के ऐशबाग स्टेशन को विकसित किये जाने के परिप्रेक्ष्य में प्री नॉन इन्टरलॉक एवं नॉन इन्टरलॉक कार्य किये जाने के लिए ब्लॉक दिए जाने के कारण गाडियों का मार्ग परिवर्तन
मार्ग परिवर्तनः-
1. दिनांक 25 एवं 26 फरवरी, 2022 को नई दिल्ली से चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी ।
2. दिनांक 25 एवं 26 फरवरी,2022 को दरभंगा से चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-मुरादाबाद-रोजा-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी ।
3. दिनांक 24 एवं 25 फरवरी, 2022 को नई दिल्ली से चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी ।
4. सहरसा से 25 एवं 26 फरवरी, 2022 को चलने वाली 02563 सहरसा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी ।
5. नई दिल्ली से 24 से 26 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद-रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी ।
6. एर्नाकुलम से 25 फरवरी,2022 को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी ।
नियंत्रणः-
1. बरौनी से 24 फरवरी 2022 को चलने वाली 15203 बरौनी- लखनऊ जं0 एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे पर 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।