Site icon News Station, Latest News, Samachar, Indian Railways, News

AGENCIES UNDERTAKE COMPREHENSIVE SANITIZATION AND DISINFECTION DRIVE IN INDIAN PARLIAMENT HOUSE

AGENCIES UNDERTAKE COMPREHENSIVE SANTIZATION AND DISINFECTION DRIVE IN PARLIAMENT HOUSE COMPLEX

On the directions of Lok Sabha Speaker Om Birla, various agencies undertook comprehensive sanitization drive in Parliament House Complex on 21 March 2020.

It may be recalled that Lok Sabha Speaker Om Birla had conducted, on 20 March 2020, an inspection of the preparations made in the Parliament House Estate to prevent the spread of Novel Coronavirus (COVID 19). On this occasion, he said that awareness and restraint are key to prevention of the disease and hoped that the nation would fight COVID-19 with the collective efforts of all citizens. Later, in a follow-up meeting held in his Chamber, Shri Birla directed officials of NDMC and allied agencies, working within the Parliament, to ensure sanitation in and around Parliament House Estate.

Shri Birla had also held a high level meeting with the senior officials of the Government of India on 17 March 2020 in order to review the necessary preparations needed for mitigation of the Novel Corona virus (COVID 19).

संसद भवन परिसर में व्यापक स्वच्छता और विसंक्रमण अभियान चलाया गया ।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर आज संसद भवन परिसर में व्यापक स्वच्छता और विसंक्रमण अभियान चलाया गया ।

इससे पहले, लोक सभा अध्यक्ष, श्री ओम बिरला ने कल नोवेल कोरोना वायरस (कोविड 19) को फैलने से रोकने के लिए संसद भवन परिसर में की गई तैयारियों का जायजा लिया । इस अवसर पर श्री बिरला ने कहा कि इस रोग की रोकथाम के लिए जागरूकता और संयम बहुत आवश्यक है । उन्होने यह आशा व्यक्त की कि सभी देशवासियों के सामूहिक प्रयासों से देश में कोविड -19 का मुक़ाबला किया जाएगा । इसके बाद अपने कक्ष में हुई एक बैठक के दौरान, श्री बिरला ने इस बात पर ज़ोर दिया कि आने वाले सप्ताहांत में पूरे संसद भवन परिसर को साफ-सुथरा करने और संक्रमणमुक्त रखने के लिए व्यापक प्रयास किए जाएंगे ।

इस संदर्भ में उल्लेखनीय है कि श्री बिरला ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड 19) को समाप्त करने के लिए आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने के लिए 17 मार्च 2020 को भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की

Exit mobile version