देखिए स्टार्टअप्स को कैसे बढ़ावा दे रही है IRSDC || News Station

आनंद विहार रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए IRSDC काम कर रहा है इसके लिए IRSDC ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग स्टार्टअप्स के जरिए तरह तरह की सुविधाएं देनी शुरू की हैं, इसी सिलसिले में द न्यू शॉप नाम के एक स्टार्टअप ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अपना स्टॉल लगाया है स्टार्टअप को रेलवे कैसे बढ़ावा दे रही है यह जानने के लिए हमारे संवाददाता सिद्धार्थ ने IRSDC के MD, S K Lohia से खास बातचीत की