आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए खास AC Waiting Lounge || News Station
![](https://newsstation.media/wp-content/uploads/2020/02/Untitled-69-780x470.jpg)
IRSDC ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए वातानुकूलित वेटिंग लाउंज तैयार किया है जिन यात्रियों की ट्रेन लेट है वह इस वेटिंग लाउंज में प्रति घंटे के हिसाब से पैसा देकर इंतजार कर सकते हैं इस वेटिंग लाउंज के अंदर खाने पीने की व्यवस्था है साथ ही साथ दूसरी यात्री सुविधाएं भी मौजूद हैं