अब आसानी से मिलेंगे तत्काल में रेल टिकट, RPF ने दलालों की कमर तोड़ी || News Station
RPF ने देशभर में गैरकानूनी सॉफ्टवेयर के जरिए IRCTC की वेबसाइट पर जाकर Tatkal Ticket में सेंधमारी करने वाले दलालों पर बड़ी कार्रवाई की है इस कार्यवाही में यह पता चला है कि यह काम संस्था के तरीके से किया जा रहा था इसके लिए ऑनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए साथ ही साथ यूट्यूब पर चैनल भी चलाए जा रहे थे जिनसे लोगों को जोड़ा जा रहा था देशभर में तमाम टिकट दलाल इससे जुड़े हुए थे इससे होने वाली कमाई को हवाला के जरिए बाहर भेजा जा रहा था टिकट दलाली के तार विदेशों से भी जुड़े हुए थे RPF के डायरेक्टर जनरल Arun Kumar ने राजधानी दिल्ली में रेल भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को यह जानकारी दी उन्होंने बताया की आरती अपने इस जबरदस्त तरीके से काम किया है किया गैरकानूनी सॉफ्टवेयर के जरिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट में सेंधमारी करना नामुमकिन हो गया है लिहाजा अब लोगों को तत्काल में आसानी से टिकट मिल रहे हैं