Indian Railways introduces additional trains for Holi

02364/02363 आनन्‍द विहार टर्मिनल-पटना-आनन्‍द विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल

होली पर्व के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए निम्‍नानुसार होली स्‍पेशल रेलगाडि़यों का संचालन करेगी:-

02364/02363 आनन्‍द विहार टर्मिनल-पटना-आनन्‍द विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल
02364 आनन्‍द विहार टर्मिनल-पटना आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 25.03.2022 तथा 28.03.2022 को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.30 बजे पटना पहुँचेगी । वापसी दिशा में 02363 पटना-आनन्‍द विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 23.03.2022 तथा 27.03.2022 को पटना से रात्रि 10.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 03.15 बजे आनन्‍द विहार टर्मिनल पहुँचेगी ।

मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं0, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय,बक्‍सर, आरा और दानापुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

02397/02398 गया-दिल्‍ली जं0-गया आरक्षित होली स्‍पेशल
02398 दिल्‍ली जं0- गया होली स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 23.03.2022 एवं 26.03.2022 को दिल्‍ली जं0 से सुबह 08.10 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 11.00 बजे गया पहुँचेगी । वापसी दिशा में 02397 गया- दिल्‍ली जं0 होली स्‍पेशल दिनॉंक 22.03.2022 तथा 25.03.2022 को गया से सुबह 07.10 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 11.35 बजे दिल्‍ली जं0 पहुँचेगी।

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी ग़ाजि़याबाद, कानपुर, प्रयागराज जं0, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जं0, सासाराम और
डेहरी-ऑन-सोन स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

05557/05558 मुजफ्फरपुर-वलसाड-मुजफ्फरपुर आरक्षित होली स्‍पेशल
05557 मुजफ्फरपुर-वलसाड आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 22.03.2022 तथा 29.03.2022 को मुजफ्फरपुर से रात्रि 08.10 बजे प्रस्‍थान करके तीसरे दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे वलसाड पहुँचेगी । वापसी दिशा में 05558 मुजफ्फरपुर-वलसाड आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 25.03.2022 तथा 01.04.2022 को वलसाड से सुबह 06.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 07.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी ।

मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी हाज़ीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ, अयोध्‍या छावनी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, शमशाबाद टाऊन, आगरा छावनी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोधरा, बडोदरा, भरूच और सूरत स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

Siddharatha

A proficient tv reporter with excellent researching skills. I'm adept at telling stories filled with scientific fervour. Stories which are useful for our viewers and enabling them to get real insight for their life. Experienced in tv reporting with more than 17 years of rich experience with leading news channel AajTak. A varied experience of telling news stories, editing articles, covering events and interviewing celebrities across myriad beats like environment, science, climate, weather, disaster, railways, agriculture, socially-relevant topics and human interest stories. Both as a team-player and as an individual my goal has always been, and shall remain, to adhere to deadlines without compromising on quality with the sole aim to grow as an individual by following journalistic ethics and humanity.

Related Articles

Back to top button