Indian Railways introduces 3 additional pairs of Holi special trains
आनंद विहार से पटना, टाटा से पटना तथा सियालदह से गोरखपुर के लिए चलायी जायेगी होली स्पेशल ट्रेन
होली के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में आनंद विहार से पटना, टाटा से पटना एवं सियालदह से गोरखपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी संख्या 04072/04071 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस– 04072 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 16.03.2022 को आनंद विहार से 13.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 05.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 04071 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 17.03.2022 को पटना से 07.15 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 00.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
यह स्पेशल कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रूकेगी ।
2. गाड़ी संख्या 08183/08184 टाटा-पटना-टाटा होली स्पेशल सुपरफास्ट – गाड़ी संख्या 08183 टाटा-पटना होली स्पेशल सुपरफास्ट दिनांक 17.03.2022 को टाटा से 22.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 08184 पटना-टाटा होली स्पेशल सुपरफास्ट दिनांक 18.03.2022 को पटना से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 22.30 बजे टाटा पहुंचेगी ।
यह स्पेशल मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी ।
3. गाड़ी संख्या 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर- सियालदह होली स्पेशल – गाड़ी संख्या 03131 सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.03.2022 को सियालदह से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । वापसी में 03132 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.03.2022 को गोरखपुर से 19.05 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगलेे दिन 13.15 बजे सियालदह पहुंचेगी ।
यह स्पेशल वर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान, भटनी स्टेशनों पर रूकेगी ।