Western Railway opens New Foot Over Bridge for commuters at Grant Road Railway Station in Mumbai
मुंबई के ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन पर नया फुट ओवर ब्रिज यानी पैदल पार पथ लोगों के लिए खोल दिया गया है दरअसल रेल यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कराने के उद्देश्य से सब अर्बन रेलखंड पर ज्यादा से ज्यादा पैदल पार पथ एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे लगातार प्रयास कर रही है, गौरतलब है कि ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन का नाम मुंबई के गवर्नर सर रॉबर्ट ग्रांट के नाम पर रखा गया है
अब आपको लग रहा होगा पैदल पार पथ में खास क्या है यह तो छोटी सी बात है इसमें इतना ज्यादा प्रचार करने की क्या जरूरत है तो हम आपको बता दें कि मुंबई जैसे महानगर में सब अर्बन रेलवे में स्टेशनों पर पैदल पार पथ का खास महत्व होता है इसको बनाने से पहले पूरी तरीके से हर संभव स्थिति यों की कल्पना करके डिजाइन किया जाता है यह देखा जाता है कि कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कैसे यह पैदल पार पथ इधर से उधर पहुंचाएगा साथ ही साथ किसी रेलवे स्टेशन पर इसकी लोकेशन काफी महत्वपूर्ण होती है
पैदल पार पथ की लोकेशन इस तरीके की रखी जाती है कि जिससे स्टेशन में घुसते ही यात्री को कम दूरी तय करनी पड़े क्योंकि मुंबई में सब अर्बन रेलों में सफर करने वाले लोगों की भारी तादाद होती है लिहाजा कितनी भीड़ इस पैदल पार पथ से होकर गुजरेगी इसका भी पूर्वानुमान लगाया जाता है यह सब अंदाजा लगाकर पैदल पार पथ डिजाइन किया जाता है
यहां पर जो f.o.b. खोला गया है वह पश्चिम रेलवे के ग्रांट रोड स्टेशन पर दक्षिण दिशा में बनाया गया है इसकी चौड़ाई 10 मीटर है
पश्चिम रेलवे के मुताबिक नए f.o.b. की लंबाई 39 मीटर है और चौड़ाई 10 मीटर है इसको बनाने में 5 करोड़ 30 लाख रुपए का खर्चा आया है इस f.o.b. का निर्माण मुंबई रेलवे विकास निगम ने किया है नए पैदल पाठ पद का काम 22 अक्टूबर 2020 को पूरा हो गया
ऐसा माना जा रहा है कि नया पैदल पार पथ यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा क्योंकि यह स्टेशन के सभी प्लेटफार्म को जोड़ता है और इसी के साथ साथ पूरब की ओर मौजूद स्काईवॉक की सीढ़ी और एस्केलेटर को भी कनेक्ट करता है
हम आपको बता दें पश्चिम रेलवे ने कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन का फायदा तमाम यात्री सुविधाओं को डिवेलप करने में किया है ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में पश्चिम रेलवे ने सब अर्बन सेक्शन में नो नए फुटओवर ब्रिज और एक नए स्काईवॉक को यात्रियों के लिए चालू किया है
गौरतलब है कि आईआईटी बॉम्बे की ऑडिट में सब अर्बन रेलवे में असुरक्षित घोषित किए गए 16 f.o.b. को डिस्मेंटल किया जाने की सिफारिश की गई थी जिसमें से 13 f.o.b. को डिस्मेंटल किया जा चुका है बाकी बचे हुए f.o.b. को डिस्मेंटल करके नया बनाने का काम चल रहा है और रेलवे को उम्मीद है यह काम 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा