Indian Railways declares Bhuj Bareilly Special Train and New Delhi Howrah Rajdhani Weekly Special
For the convenience of the rail passengers during the ensuring festivals, Railways shall run the following special trains to various destinations as per the programme:-
04321/04322 बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी
04321 बरेली-भुज एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी दिनांक 25.10.2020 से 29.11.2020 तक बरेली से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.30 बजे भुज पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04322 भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी दिनांक 28.10.2020 से 02.12.2020 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भुज से सांय 05.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.35 बजे बरेली पहुँचेगी ।
वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड पिलखुआ, ग़ाज़ियाबाद, दिल्ली जं0, दिल्ली सराय रौहिल्ला, दिल्ली छावनी, पालम, गुडगांव, गढ़ी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाड़ी जं0, खैरथल, अलवर, मालखेड़ा, राजगढ़, बांदीकुई जं0, दौसा, गेटोर जगतपुरा, गाँधीनगर जयपुर, जयपुर जं0, फुलेरा जं0, नारैना, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, मारवाड जं0, फालना, आबुरोड, पालनपुर ज0, दीशा, भिलड़ी, दियोदार, राधानपुर, शांतलपुर, समाखियाली, भचाउ, गांधीधाम, अदीपुर और अंजर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
04311/04312 बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी
04311 बरेली-भुज एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी दिनांक 27.10.2020 से 01.12.2020 तक बरेली से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.05 बजे भुज पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04312 भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी दिनांक 26.10.2020 से 30.11.2020 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और बृहस्पतिवार को भुज से दोपहर 02.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.35 बजे बरेली पहुँचेगी ।
वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मीलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड पिलखुआ, ग़ाज़ियाबाद, दिल्ली जं0, दिल्ली सराय रौहिल्ला, दिल्ली छावनी, पालम, गुडगांव, गढ़ी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाड़ी जं0, खैरथल, अलवर, मालखेड़ा, राजगढ़, बांदीकुई जं0, दौसा, गाँधीनगर जयपुर, जयपुर जं0, फुलेरा जं0, नारैना, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड जं0, फालना, आबुरोड, पालनपुर ज0, महेशाणा, अम्बली रोड, वीरमगांव जं0, धरंगधरा, हालवाड, समाखियाली, भचाउ, गांधीधाम, अदीपुर और अंजर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
02305/02306 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल साप्ताहिक (वाया पटना)
02305 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल साप्ताहिक दिनांक 20.12.2020 से आगामी सूचना तक प्रत्येक रविवार हावड़ा से दोपहर 02.05 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.20 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी । वापसी दिशा में 02306 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल साप्ताहिक दिनांक 25.12.2020 से आगामी सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार नई दिल्ली से सांय 04.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.25 बजे हावड़ा पहुँचेगी ।
02305/02306 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल साप्ताहिक मार्ग में बर्धमान, मधुपुर जं0, जसीडीह जं0, झाझा, पटना जं0 पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, प्रयागराज जं0 और कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
02301/02302 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल साप्ताहिक (वाया धनबाद)
02301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी साप्ताहिक स्पेशल (वाया धनबाद) दिनांक 20.12.2020, 27.12.2020, 03.01.2021, 10.01.2021, 17.01.2021, 24.01.2021, 31.01.2021 तथा 07.02.2021 को आगामी सूचना तक रदद रहेगी । वापसी दिशा में 02306 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी साप्ताहिक दिनांक 25.12.2020, 01.01.2021, 08.01.2021, 15.01.2021, 22.01.2021, 29.01.2021 05.02.2021 तथा 12.02.2021 को आगामी सूचना तक रदद रहेगी ।
उपरोक्त सभी रेलगाड़ियां पूर्णत: आरक्षित रेलगाड़ियां हैं अतएव रिजर्व टिकट के बिना यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी ।