Indian Railways launches ‘Meri Saheli’ initiative in trains for woman passengers
भारतीय रेलवे इन दिनों एक अनोखा अभियान चला रही है रेलवे का यह अभियान महिला रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर है, मेरी सहेली नाम के इस अभियान को देशभर में अलग-अलग रेलवे जोन जोरदार तरीके से चला रहे हैं
मेरी सहेली के तहत रेलवे के सुरक्षाकर्मी ऐसी महिलाओं को जो अकेले सफर कर रही है पूरी सुरक्षा और सहायता मुहैया कराते हैं, मेरी सहेली के तहत एक महिला सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों की टीम बनाई जाती है जो ट्रेन के डिब्बों में सफर कर रही महिला यात्रियों के पास जा जाकर उनका हालचाल लेती हैं उनके डिटेल को नोट करती हैं अगर कोई महिला अकेले सफर कर रही होती है तो उसको हां ध्यान दिया जाता है उस महिला का फोन नंबर और सीट नंबर नोट कर लिया जाता है और ट्रेन में मौजूद रेलवे स्टाफ को ताकीद किया जाता है कि वह संबंधित महिला को सुरक्षित यात्रा कराएं
मेरी सहेली अभियान के तहत गठित टीम महिला रेल यात्रियों को आरपीएफ सिक्योरिटी हेल्पलाइन 182 और जीआरपी सिक्योरिटी हेल्पलाइन 1512 के बारे में पूरी जानकारी मुहैया कराते हैं, मेरी सहेली टीम महिला यात्रियों को यह भी बताती हैं कि वह किस तरीके से सुरक्षित यात्रा करें मतलब रास्ते में किसी व्यक्ति के दिए हुए खाने या पानी को कतई इस्तेमाल ना करें मुसीबत की किसी स्थिति में तुरंत रेलवे की ट्रेन एस्कॉर्ट टीम को संपर्क करें
महिलाओं को यह भी बताया जाता है कि उनको किसी भी स्थिति में डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि जो डर गया वह मर गया हमेशा निडर होकर यात्रा करें और कभी भी मुसीबत आने पर जोर-जोर से आसपास के यात्रियों को जरूर अलर्ट करें
मेरी सहेली अभियान के तहत आरपीएफ की टीमें चुनिंदा ट्रेनों में अभी यह अभियान चला रही हैं लेकिन इस अभियान को देश की ज्यादातर ट्रेनों में फैलाया जा रहा है इससे महिला रेल यात्रियों को सुरक्षित सफर करने में मदद मिलेगी और उनके खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने की मुहिम को तेजी मिलेगी