Confederation of All India Traders ( CAIT) support lockdown period extension till 3rd May
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित लॉकडाउन का व्यापारियों ने किया समर्थन
पिछले 21 दिनों में लगभग 3.15 लाख करोड़ का रिटेल व्यापार प्रभावित
देश के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लॉक डाउन जारी रखने के निर्णय तो तार्किक एवं बेहद जरूरी बताते हुए इसका पुरजोर समर्थन किया है और प्रधानमंत्री श्री मोदी को आश्वासन दिया है की व्यापारी हर परिस्थिति में देश के हर हिस्से में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने देंगे जिससे लॉक डाउन के चलते नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, देश में गत 21 दिनों के लॉक्ड डाउन के चलते लगभग 3.15 लाख करोड़ के व्यापार का नुक्सान हुआ है
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की देश में लगभग 7 करोड़ व्यापारी हैं जिनमें से लगभग 1.5 करोड़ व्यापारी आवश्यक वस्तुओं में व्यापार करते हैं लेकिन उनमें से केवल 40 लाख व्यापारी ही देश भर में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति श्रंखला को जारी रखे हुए हैं क्योंकि केंद्र सरकार के स्पष्ट दिशा निर्देशों के बावजूद राज्यों में अभी तक ट्रांसपोर्ट सुविधा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पाई है और दूसरी ओर लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारी लॉक डाउन के कारण अपने गाँवों को चले गए हैं जबकि केवल 20 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ ही देश भर के व्यापारी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को जारी रखें हुए है
खंडेलवाल ने आग्रह किया है की सभी राज्यों में व्यापारियों को कर्फ्यू पास सुविधापूर्वक मिलने और पर्याप्त मात्रा में ट्रांसपोर्ट सुविधा आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध सप्लाई की बेहद जरूरी है, इसलिए राज्यों के स्तर पर यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है