इस स्टेशन की साफ-सफाई देखकर रह जाएंगे हैरान, जानिए रेलवे ने क्या किया खास इंतजाम
Beas Railway Station देश के सबसे साफ-सुथरे रेलवे स्टेशनों में से एक है, यह रेलवे स्टेशन अपने आप में अनूठा है, यहां पर पीक सीजन में चार से पांच लाख यात्री पहुंचते हैं लेकिन फिर भी व्यास रेलवे स्टेशन पर गंदगी दिखाई नहीं देती, इसके पीछे जो सबसे बड़ी वजह है वह वजह है कि यहां राधा स्वामी सत्संग ने साफ सफाई का जिम्मा उठा रखा है, रेलवे के कर्मचारियों के साथ-साथ राधा स्वामी सत्संग के तमाम लोग यहां पर साफ सफाई के काम में रात दिन लगे रहते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=BEwO8ih7U5Q