Indian Railways withdraw concession in passenger fare in all categories except Divyangjan and Patients
![railway circular concession](https://newsstation.media/wp-content/uploads/2020/03/railway-780x470.jpeg)
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने रेल किराए में दी जा रही ज्यादातर रियायत को वापस ले लिया है भारतीय रेलवे ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है किस सिर्फ दिव्यांगजन की चार श्रेणियों और बीमार लोगों की 11 श्रेणियों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को किराए में दी जा रही छूट को वापस ले लिया गया है रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक 20 मार्च को या इसके बाद बुक की गई किसी भी टिकट पर यह आदेश लागू होगा
रेल मंत्रालय ने क्रिस और आईआरसीटीसी को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं और उनको आदेश दिया है कि वह सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव लागू करें रेल मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के मुताबिक मंत्रालय ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि गैर जरूरी यात्राओं के लिए लोग रेलवे का इस्तेमाल ना करें
रेल मंत्रालय के सर्कुलर के मुताबिक सभी प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर को निर्देश दिए गए हैं रेल टिकट किराया में दी जा रही छूट को हटाने के पीछे जो दलील दी गई है उसके मुताबिक कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई हेल्थ एडवाइजरी के अनुरूप यह फैसला लिया गया है इसी के साथ यूटीएस और पीआरएस टिकट में भी यह फैसला लागू होगा
![railway circular concession](https://newsstation.media/wp-content/uploads/2020/03/railway-768x1024.jpeg)